दिल्ली में गुब्बारे के सहारे कुत्ते को बांधकर आसमान में उड़ाने के आरोप में चर्चित यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. घटना दिल्ली के मालवीय नगर थाने की है जहां पुलिस ने आरोपी गौरव जॉन को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी यूट्यूबर गौरव और उसकी मां पर दिल्ली पुलिस ने आइपीसी की धारा 188, 269, 34, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी ‘गौरव जॉन’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है.
गौरव ने अपने पालतू कुत्ते ‘डॉलर’ को हवा में उड़ने वाले गुब्बारे से बांध दिया और उसे हवा में उड़ाने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद यूट्यूबर की शिकायत मालवीय नगर थाने में की गई थी.
वीडियो वायरल होने के बाद PFA संस्था ने आरोपी गौरव पर पशु क्रूरता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया है. हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद यूट्यूबर गौरव ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा लिया है.
यूट्यूबर गौरव ने गलती के लिए मांगी माफी
यूट्यूबर गौरव ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की और माफी मांगी. वीडियो में गौरव ने कहा कि उन्होंने वीडियो में सभी तरह की सुरक्षा का ध्यान रखने का प्रयास किया था. गौरव ने कहा कि वे एनिमल प्रेमी हैं और अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं.