गंभीर श्रेणी में दिल्ली की हवा, 25 इलाकों में 400 के पार एक्यूआई; ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित

राजधानी में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार है। हालांकि, वायु सूचकांक में कमी देखने को मिली। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 415 दर्ज किया गया। वहीं, शुक्रवार के मुकाबले वायु सूचकांक में 53 अंक की गिरावट दर्ज की गई। शादीपुर व आनंद विहार समेत 25 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में रही। सुबह से ही स्मॉग की चादर छाई नजर आई, दोपहर में धूप निकलने के बाद भी इससे कोई राहत नहीं मिली। ऐसे में लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत व गले में खराश होने लगी है। दिल्ली में समग्र रूप से हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सर्वाधिक प्रदूषित रहा। विशेषज्ञों के अनुसार हवा की गति कम होने, हवा में पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली का धुआं घुलने साथ स्थानीय कारक है जो प्रदूषण को बढ़ा रहे हैं।

25 इलाकों में एक्यूआई 400 पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को 25 इलाकों में गंभीर श्रेणी हवा दर्ज की गई। वहीं, 9 इलाकों में हवा बेहद खराब रही। इसमें शादीपुर में 475, अलीपुर व आनंद विहार में 473 एक्यूआई दर्ज किया गया। साथ ही, वजीरपुर में 460, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 452, पंजाबी बाग में 448 समेत कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी दर्ज किया गया। वहीं, आईटीओ में 387, डीटीयू में 383, नजफगढ़ में 393, जेएलएन में 398 समेत 9 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

मंगलवार तक खतरनाक श्रेणी में पहुंच सकती है हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शनिवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम से उत्तर दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 6 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही, जोकि बेहद कम गति है। रविवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम से उत्तर दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 6 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। ऐसे में हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

वहीं, सुबह के समय धुंध के साथ कोहरा छाए रहने की आशंका है। वहीं, सोमवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल 6 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सफर इंडिया के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 218 दर्ज की गई, जोकि गंभीर श्रेणी में है। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 373 दर्ज की गई, जोकि खतरनाक स्तर है।

ग्रेटर नोएडा में सबसे प्रदूषित रही हवा, एक्यूआई रहा 500 के करीब
सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 490 रहा, जोकि गंभीर श्रेणी है। वहीं, फरीदाबाद में 438, गाजियाबाद में 394, नोएडा में 408 व गुरुग्राम में 404 एक्यूआई दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here