दिल्लीः डिजिटल सेवा शुरू, अब ऑनलाइन कर सकेंगे पानी के बिल का भुगतान

कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार से पानी बिल के भुगतान की ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है। डिजिटल भुगतान सुविधा होने से लोगों को बिल जमा करने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

डीडीए ने रोहिणी और द्वारका इलाके में पानी के बिल का भुगतान करने वालों की बढ़ी संख्या को देखते हुए यह सुविधा शुरू की है। साथ ही पूरी दिल्ली में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। योजना के तहत बिल जमा करने के बाद प्रिंट भी निकालने की सुविधा दी गई है।
ऑनलाइन भुगतान करने के लिए बैंक में खाता होना अनिवार्य है। डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से बिल जमा किया जा सकता है। बिल का भुगतान भारत बिल भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जा सकता है।

इसका URL https://online.dda.org.in/waterbillonline है। इसका लिंक डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर भी मौजूद है। डीडीए में वाइस चेयरमैन अनुराग जैन ने कहा कि उपभोक्ता अब घर बैठे पानी के बिल का भुगतान कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here