डीपीआईआईटी के सचिव महापात्र का कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या से निधन

नयी दिल्ली। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र का शनिवार को कोविड-19 से जुड़ी समस्या से निधन हो गया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर महापात्र के निधन पर दुख जताया है।

गोयल ने कहा, ‘‘डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र के निधन की खबर से मैं अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने देश की लंबे समय तक सेवा की। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मैं संवदेना जताता हूं।’’

महापात्र को अप्रैल के मध्य एम्स में भर्ती कराया गया गया था। गुजरात कैडर के 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी महापात्र अगस्त, 2019 में डीपीआईआईटी के सचिव बने थे। उससे पहले वह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन थे।

वह पहले वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव भी रहे थे।

गुजरात सरकार में महापात्र सूरत के निगम आयुक्त भी रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here