दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए है. हालांकि भूकंप की तीव्रता बेहद कम थी और इसमें अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इस से पहले कल देर रात नार्थ-ईस्ट के मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार आज दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर दिल्ली के पंजाबी बाग में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई. दिल्ली में आए इस भूकंप के केंद्र को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.