मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए उपद्रव की जांच में सिविल लाइंस थाना पुलिस जुटी हुई है। इस दौरान पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में छापेमारी की। आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस ने कहा कि इस मामले में छह टीमें लगाई गई हैं। साथ ही पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनसे हुई पूछताछ में 16 और लोगों के बारे में जानकारी मिली है। सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।