दिल्ली। रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोपों में घिरे बिग बॉस विजेता व यूट्यूबर एल्विश यादव को शनिवार देर दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। सुरक्षाकर्मियों ने नोएडा पुलिस का वांछित बताते हुए एल्विश यादव को थाइलैंड जाने की अनुमति नहीं दी। जब एल्विश यादव ने डीसीपी नोएडा से देर रात मोबाइल पर बात की और तब सुरक्षाकर्मियों ने उसे थाइलैंड जाने की अनुमति दी। एल्विश यादव फिलहाल सांपों के जहर सप्लाई के मामले में जमानत पर है।
सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ नवंबर 2023 में नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज किया गया था। पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की तरफ से दर्ज कराई इस रिपोर्ट के बाद पांच सपेरों की मौके से ही गिरफ्तारी हो गई थी। इसके बाद एल्विश यादव को भी नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
बाद में एल्विश यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। शनिवार को वह थाइलैंड जाने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वह पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। इस पर नोएडा के डीसीपी से जब एल्विश ने बात कराई तब बताया गया कि एल्विश इस समय जमानत पर बाहर है और नोएडा पुलिस से वांटेड नहीं है। इसके बाद एल्विश को थाईलैंड जाने की अनुमति दी गई।