वित्त मंत्रालय अधिकारी की मौत, बीएमडब्ल्यू चालक महिला 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की आरोपी महिला को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गगनदीप कौर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस और पीड़ित पक्ष से 17 सितंबर तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद महिला को हिरासत में लिया गया।

रविवार दोपहर दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हुए इस हादसे में वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के उप सचिव नवजोत सिंह (52) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना के समय दोनों मोटरसाइकिल से गुरुद्वारा बंगला साहिब से घर लौट रहे थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि बीएमडब्ल्यू कार गगनदीप कौर (38) चला रही थीं, जो गुरुग्राम निवासी परीक्षित मक्कड़ की पत्नी हैं। हादसे में उनका पति भी घायल हुआ था। उपचार के बाद महिला को छुट्टी मिलते ही पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की।

मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 125बी (जीवन को खतरे में डालना), 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 238 (साक्ष्य छिपाना या भ्रामक जानकारी देना) के तहत केस दर्ज किया है। टक्कर में शामिल बीएमडब्ल्यू कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है तथा स्थल की फोरेंसिक जांच भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here