नई दिल्ली। भारत में ट्विटर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारत के नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग दिखाने के बाद निशाने पर आए ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। अब दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दायर किया है। दरअसल राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की ओर से ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट होने की शिकायत की गई थी। माना जा रहा है कि इस मामले में ट्विटर के अधिकारियों से पूछताछ भी की जा सकती है।
कर्नाटक उच्च न्यायालय में कार्रवाई स्थगित :
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी और गाजियाबाद पुलिस से संबंधित मामले में कार्यवाही 5 जुलाई तक स्थगित कर दी। गाजियाबाद पुलिस ने हाल में उत्तर प्रदेश के शहर में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमले के मामले की जांच के संबंध में माहेश्वरी को तलब किया था।