दिल्ली: इमारत की चौथी मंजिल में लगी आग, दो महिलाओं ने लगाई छलांग

नयी दिल्ली। द्वारका में आग से बचने के लिए एक इमारत की चौथी मंजिल से दो महिलाएं कूद गईं थी, जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि एक अभी भी आईसीयू में है, उसकी हालत गंभीर है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मंगलवार को द्वारका के सेक्टर 10 में एक फ्लैट में आग लगने के बाद दो महिलाएं बालकनी से कूद गईं। जसुरी देवी (83)की गिरने से मौत हो गई, जबकि उनकी 30 वर्षीय पोती पूजा पंत गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और जांच चल रही है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि शुरुआती जांच में पता चला कि पूजा के पिता महेश पंत दवा खरीदने के लिए बाजार गए थे। 

धुएं के कारण पूजा और देवी ने बालकनी पर शरण ली और कुछ देर बाद जान बचाने के लिए उन्होंने छलांग लगा दी। पूजा की हालत गंभीर बताई जा रही है। वह अभी भी आईसीयू में हैं। पूजा और उनके पति योगेश जापान में काम करते हैं और दंपति दो महीने पहले भारत आए थे। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त योगेश घर पर नहीं था, वह अपने माता-पिता से मिलने नोएडा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here