दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की वार्ड समितियों के चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। आप नेताओं ने वार्ड संख्या 28 से पार्षद रामचंद्र का अपहरण करने का दावा करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया हैं। ऐसे में आप ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो साझा करते हुए दिल्ली में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। साथ ही दावा किया कि दबाव पड़ने के बाद भाजपा के लोगों ने पार्षद को किसी के माध्यम से उनके घर छोड़ दिया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्षद रामचंद्र के बेटे आकाश की वीडियो को एक्स पर रीट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि रामचंद्र को ईडी-सीबीआई की धमकियां दीं। जब वे नहीं डरे तो भाजपा के लोग उनको गाड़ी में उठाकर ले गए।
भाजपा कार्यालय लेकर गए : रामचंद्र
पार्षद रामचंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार सुबह उनके घर पर 5-6 लोग आए और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद वे लोग भाजपा के कार्यालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने कहा कि अगर वह इस तरह से करेंगे तो ठीक नहीं होगा।