डूसू के पूर्व छात्र अध्यक्ष से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसी) के पूर्व अध्यक्ष और एनएसयूआई नेता रोनक खत्री को सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी मिली। रोनक खत्री ने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की और सुरक्षा की तत्काल मांग की।

शिकायत में रोनक ने बताया कि दोपहर 12:44 बजे उन्हें यूक्रेन के कंट्री कोड से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा बताया और पांच करोड़ की मांग करते हुए, रकम न देने पर उनकी हत्या की धमकी दी।

इसके बाद उसी नंबर से उन्हें व्हाट्सऐप पर भी संदेश भेजा गया, जिसमें फिर से रकम की मांग और जान से मारने की धमकी दोहराई गई। खत्री ने कॉल और मैसेज के स्क्रीनशॉट पुलिस को साक्ष्य के रूप में प्रदान किए हैं।

शिकायत में रोनक खत्री ने लिखा कि यह सिर्फ रंगदारी का मामला नहीं है, बल्कि उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने पुलिस से तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने और भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की।

मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी (आउटर नॉर्थ) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि दोपहर 2:52 बजे रोनक खत्री की ईमेल शिकायत प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि शिकायत में रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी का उल्लेख है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here