नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत में लग रहा था कि भारत कोरोना से जंग जीतने के करीब पहुंच गया हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लग गया है। कोरोना वैक्सीन आने के बाद लोगों की लापरवाही इस कदर बढ़ गई कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए, जिसके कारण फिर से कोरोना ने देश में पैर पसारने शुरू कर दिए और देखते ही देखते रोजाना मामलों में वृद्धि होने लगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। यहां रोजाना 1800 से ऊपर नए केस देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अब दिल्ली एयरपोर्ट पर आज से कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर आज से एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोविड-19 की रैंडम जांच शुरू कर दी गई है, जो भी यात्री पॉजिटिव पाया जाएगा, उसको तुरंत क्वारेंटाइन के लिए भेजा जाएगा।दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने ट्विटर पर एक नोटिस शेयर करते हुए बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उन राज्यों से आने वाले यात्रियों की रैंडम कोविड टेस्ट करेगा, जहां मामले बढ़ रहे हैं। वहीं सैंपल कलेक्ट करने के बाद यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी।
आपको बता दें कि इसका फैसला हाल ही में दिल्ली में हुई उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री की बैठक में लिया गया था, जिसके तहत बाहर से आने वाले यात्रियों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें। इधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट करीब 3% है। दिल्ली में हमने टेस्टिंग को बहुत बढ़ा दिया है, आज से हम 80,000 से ज़्यादा टेस्ट रोज करेंगे। निजी अस्पतालों में 220 आईसीयू बेड बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।