आंशिक रूप से निरस्त विमान व ट्रेन सेवा सोमवार से फिर पटरी पर लौटेगी। शुक्रवार से रविवार तक प्रतिदिन निरस्त रहने वाली दो सौ से अधिक ट्रेनें और विमान अपनी रफ्तार से चलेगी। पार्सल और कार्गो सेवा भी बहाल कर दी जाएगी। इसके लिए रेल प्रशासन और एयरपोर्ट संचालित करने वाली एजेंसी ने तैयारी पूरी कर ली है। इसी तरह सोमवार को बंद रहने वाले बाजार को छोड़कर दिल्ली की सभी बाजार और सरकारी व निजी कार्यालय खुल जाएंगे। विदेशी मेहमानों के लिए सजे बाजार मॉल में दिल्ली वाले भी खरीदारी के लिए निकलेंगे।
जी-20 के सफल आयोजन और सप्ताह शुरू होने के साथ दिल्ली वापस अपने मिजाज में लौट आएगी। प्रगति मैदान में कार्यक्रम आयोजित होने की वजह से नई दिल्ली स्टेशन की कई ट्रेन आनंद विहार से संचालित की जा रही थी। लंबी दूरी की की ये ट्रेन सोमवार से नई दिल्ली स्टेशन से संचालित होगी। 100 से अधिक लोकल ट्रेन जो आंशिक रूप से स्थगित थी व परिवर्तित मार्ग से चल रही थी।
नई दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और सराय रोहिल्ला स्टेशन पर बंद पार्सल कार्यालय खोल दिए जाएंगे। जी-20 के दौरान आए स्पेशल चार्टर्ड विमानों की भी रवानगी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हो जाएगी, लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से निरस्त विमानों को गंतव्य तक उड़ान भरने की इजाजत दे दी जाएगी।