जी-20: नई दिल्ली इलाके में ऑनलाइन डिलीवरी पर रहेगी रोक, घर बैठे मंगवा सकेंगे दवाएं

राजधानी दिल्ली जी20 समिट के दौरान तीन दिन बंद रहेगी। इस दौरान नई दिल्ली इलाके में सबसे ज्यादा पाबंदियां हैं। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर 8 से लेकर 10 सितंबर तक क्या क्या खुला रहेगा। और कौन सी सेवाएं बंद रहेंगी। दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सभी ऑनलाइन सेवाएं नई दिल्ली जिले में बंद रहेंगी। सिर्फ ऑनलाइन दवा मंगवा सकते हैं। 

विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एसएस यादव ने कहा कि बीती 25 अगस्त को दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में जरूरी सेवाएं जैसे पोस्टल, मेडिकल और पैथ लेब से सैंपल कलेक्शन की इजाजत रहेगी। नई दिल्ली इलाके में वाणिज्य गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी।

ऑनलाइ डिलीवरी सेवा की अनुमति नहीं होगी। लेकिन दवाओं की डिलीवरी की इज्जाजत होगी। उन्होंने आगे कहा कि जरूरी सेवाओं के लिए एक वैध अनुमति दी गई है। सीनियर अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा। लेकिन मेट्रो सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वीआईपी गतिविधियों के दौरान मेट्रो स्टेशन पर गेट 10 से 15 मिनट तक के लिए बंद रहेंगे। प्रगति मैदान को छोड़ दें तो मेट्रो सेवा अन्य स्टेशनों पर प्रभावित नहीं होगी। 

यादव ने आगे कहा कि जिन लोगों ने नई दिल्ली जिले में होटल बुकिंग की है, उन्हें एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से यात्रा करने की इज्जाजत होग। लेकिन इसके लिए आपकों अपने दस्तावेज दिखाने होंगे। उन्होंने कहा कि उस समय सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण 10-15 मिनट की देरी हो सकती है। लेकिन एंट्री की इज्जाजत होगी। जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र भारत मंडपम में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here