दिल्ली से ट्रकों में छिपाकर नोएडा लाया जा रहा था कूड़ा, अवैध डंपिंग का भंडाफोड़

नोएडा के सेक्टर-89 क्षेत्र में दिल्ली से चोरी-छिपे ट्रकों के जरिए कूड़ा लाकर डंप किए जाने का मामला उजागर हुआ है। जांच में सामने आया है कि यह कचरा दिल्ली में कूड़ा प्रबंधन का ठेका संभालने वाले एक ठेकेदार द्वारा यहां डलवाया जा रहा था।

स्थानीय निकायों द्वारा कूड़ा निस्तारण पर प्रति मीट्रिक टन 800 से 1000 रुपये तक खर्च किए जाते हैं। ऐसे में बिना उचित प्रक्रिया अपनाए इस कचरे को नोएडा में फेंकने से न केवल पर्यावरणीय खतरा बढ़ा है, बल्कि सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका भी जताई जा रही है।

प्राधिकरण की टीम ने डूब क्षेत्र में छापेमारी कर दिल्ली से आए कचरा लदे कई ट्रकों को पकड़ा। वहीं, जिस स्थान पर यह कचरा डंप किया जा रहा था, वहां करीब 20 हजार मीट्रिक टन से अधिक कचरे का ढेर मिला है।

पुलिस ने भी की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलने पर थाना फेज-2 की टीम भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मौके पर मौजूद ट्रकों को कब्जे में लिया गया है और अवैध डंपिंग साइट का निरीक्षण कर लिया गया है। यह स्पष्ट हो गया है कि यहां अवैध रूप से कूड़ा डाला जा रहा था।

किसान की जमीन पर हो रही थी अवैध डंपिंग

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि डूब क्षेत्र में स्थित एक किसान के प्लॉट को किराए पर लेकर वहां कचरा डंप कराया जा रहा था। जब ट्रकों को पकड़ा गया तो कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिन्हें पुलिस द्वारा शांत कराया गया। प्राधिकरण की ओर से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर अब आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here