मंत्रिमंडल पुर्नगठन पर गहलोत की प्रियंका से भेंट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की। 

मुलाकात के बाद राजस्थान के प्रभारी कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि हमने राजस्थान की राजनीतिक स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की। हमने भावी रोडमैप पर भी चर्चा की कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस फिर कैसे सत्ता में आए। हमने उपचुनाव के नतीजों पर भी विचार किया। माकन के अनुसार रोडमैप की मंजूरी के साथ ही कई मसलों पर भ्रम की स्थिति दूर हुई। 

कैबिनेट से लेकर हर मुद्दे पर बात
माकन ने बताया कि हमने न केवल राज्य मंत्रिमंडल बल्कि हर मुद्दे पर बात की। 2023 के चुनाव में जीत व सत्ता में वापसी पर भी चर्चा हुई। 

यह मुलाकात राहुल गांधी के आवास पर हुई। राहुल गांधी इस बैठक में मौजूद नहीं थे। यह लगातार दूसरा मौका था तब गहलोत व राहुल गांधी की मुलाकात नहीं हुई। गत 16 अक्तूबर को भी राजस्थान के सीएम गहलोत की राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो सकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here