देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में अनलॉक के माध्यम से जरूरी गतिविधियों को बहाल किया जा चुका है. हालांकि संभावित तीसरी लहर को लेकर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसे देखते हुए ही कई राज्यों में पाबंदियों के साथ ढील दी जा रही है. इन सबके बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को संसद भवन परिसर में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अनिल विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
अनिल विज ने ट्वीट किया, ‘संसद भवन स्थित गृहमंत्री जी के कार्यालय में आज अमित शाह जी के साथ मुलाकात हुई. प्रदेश के राजनीतिक हालात, करोना की तीसरी वेव, हरियाणा में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान और किसानों के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई.’ मालूम हो कि हरियाणा में भी ढील के साथ लॉकडाउन को 26 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया है.