दिल्ली-एनसीआर में फिर शुरू हुई झमाझम बारिश, पांच मई तक बूंदाबांदी के आसार

दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार सुबह से ही बादलों की लुकाछिपी जारी रही। दोपहर बाद से मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई। बीते सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी लोगों को परेशान करने लगी थी। लेकिन अब पांच मई तक बारिश व तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में तो बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। कल देर रात भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।मौसम विभाग के मुताबिक, एक मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक मई से तीन मई तक तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना है। जबकि उतर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी ओलावृष्टि का अलर्ट है।

रविवार को गरज के साथ बारिश की जताई गई थी संभावना

आईएमडी की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार रात हुई बारिश से दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब नौ डिग्री कम 30 व न्यूनतम तापमान सामान्य से 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई थी। साथ ही गरज के साथ बारिश के भी आसार जताए थे।

शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में मौसम बना सुहावना

बीते शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, इससे मौसम सुहावना बना रहा। इस कारण से शनिवार तक अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 33.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमूमन इस समयावधि में तापमान 40 डिग्री के पार ही रहता है।

पांच मई तक ऐसा ही रह सकता है मौसम

मौसम विभाग के उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने संभावना जताई थी कि पांच मई तक लगभग ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान हिमाचल व उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहां ओलावृष्टि की भी संभावना है। अगर फिर कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आया और उसका असर रहा तो फिर से गर्मी से राहत रहेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here