दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

कुछ दिनों से बिना बरसे विदा हो रहे बादल आखिरकार गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बरस ही गये। दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह तेज हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि दो जुलाई तक हल्की बारिश के ही आसार हैं।

दिल्ली में मानसून समय से पहले ही पहुंच गया था। लोग उम्मीद कर रहे थे कि मानसून की बारिश जारी रहेगी, लेकिन दिल्ली में बारिश के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। दो से तीन इलाकों में हल्की बारिश तो कुछ इलाकों में धूप निकल रही है। लोगो को तेज बारिश का इंतजार है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 36.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में औसत बारिश 000.1 मिमी दर्ज की गई, जबकि पालम में सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 013.8 मिमी बारिश, आयानगर में 024.6 मिमी व नजफगढ़ में 002.0 मिमी बारिश हुई। बाकी इलाके बारिश के लिए तरसते रहे। 

दिल्ली में एक जून से अब तक मानक केंद्र सफदरजंग में 79.5 मिमी बारिश हो चुकी है। विभाग ने बृहस्पतिवार को भी आंशिक बादल रहने व हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here