हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने से गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई इलाकों में लोगों का रेस्क्यू किया गया। वहीं ताजा मामला नोएडा का है। जहां पर हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ाने के बाद इकोटेक इलाके में सैकड़ों गाड़ियां डूब गए। वीडियो में देख सकते हैं कि हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद खुली जगह पर खड़ी गाड़ियं डूब गई हैं। यहां एक दो गाड़ियां नहीं हैं बल्कि सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा में हिंडन नदी में बाढ़ से सेक्टर–142 के पास पार्किंग में खड़ी सैकड़ों गाडियां डूब गईं। गाजियाबाद-नोएडा के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं।
पॉश हाउसिंग सोसाइटी में पानी ही पानी
वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को हुई बारिश की वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश हाउसिंग सोसाइटी में पानी भर गया। बारिश होने के बाद सुपरटेक इकोविलेज वन में चारों तरफ पानी ही पानी सड़कों पर नजर आ रहा है। सड़कों, पार्कों और बेसमेंट तक पानी घुस गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां ड्रेनेज और सीवर सिस्टम फेल हो गए हैं। बारिश का पानी सोसाइटी से बाहर नहीं निकल पा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। जिसके बाद सोसायटी के कई हिस्सों में घुटनों तक पानी पहुंच गया है।