हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने गुरुवार को घोषणा की है कि फिल्म पर्सनालिटी हेमा मालिनी (Hema Malini) और प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) को इस साल इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 52वें संस्करण का आयोजन इस साल 20-28 नवंबर को गोवा में किया जा रहा है.

बीते साल ये अवॉर्ड दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और गायक बिस्वजीत चटर्जी को दिया गया था. आपको बता दें पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी इंटरटनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में शामिल किया गया है. सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंच अवॉर्ड अमेरिकन फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी और हंगेरियन फिल्म निर्माता इस्तवान स्जाबो को दिया जाएगा.

अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

अनुराग ठाकुर ने हेमा मालिनी और प्रसून जोशी के लिए कहा है कि इन दोनों को दशकों से हिंदी सिनेमा के क्षेत्र में अहम योगदार रहा है. उन्होंने अपने काम से कई जनरेशन को एंटरटेन किया है. हेमा मालिनी एक दिग्गज एक्ट्रेस के साथ राजनेता भी हैं. वही प्रसून जोशी एक बेहतरीन गीतकार होने के साथ स्क्रीन राइटर और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के चेयरमैन भी हैं.

सामंथा प्रभु भी बनेंगी हिस्सा

रिपोर्ट्स की माने तो साउथ की एक्ट्रेस सामंथा प्रभु भी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का हिस्सा बनने वाली हैं. सामंथा साउथ की पहली एक्ट्रेस हैं जो आईएफएफआई में बतौर स्पीकर इंवाइट किया गया है. सामंथा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रख चुकी हैं. वह वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में नजर आई थीं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. रिपोर्ट्स की माने तो सामंथा जल्द ही बॉलीवुड में कदम भी रखने जा रही हैं. उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आपको बता दे इस फेस्ट में कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है. जिसमें अ संजे इन द कंट्री, ब्रीदलेस, ऑल द मनी इन द वर्ल्ड जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here