दिल्ली में ‘अदृश्य’ मौत: स्कूटी पर जा रहा था पीड़ित, चाइनीज मांझे से गर्दन कटी

राजधानी में चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पश्चिम विहार में मांझे की चपेट में आने से सात साल की बच्ची की मौत हो गई थी। अब शनिवार सुबह स्कूटी पर यमुना पुल से आईटीओ की तरफ जा रहे अमरजीत सिंह (49) की गर्दन में चाइनीज मांझा लिपट गया। गर्दन कटने का अहसास होते ही उन्होंने स्कूटी रोक दी। अमरजीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के अनुसार, ईस्ट गुरु अंगद नगर निवासी अमरजीत सुबह बेटे जसमीत सिंह को लेकर चाणक्यपुरी स्थित क्रिकेट अकादमी जा रहे थे। विकास मार्ग पर यमुना पुल से पहले अचानक उनकी गर्दन पर मांझा लिपट गया। गर्दन कटने का अहसास होते ही अमरजीत ने स्कूटी एक ओर रोक दी। अमरजीत की गर्दन से खून बह रहा था। बेटे ने गले में फंसा मांझा हटाया और नजदीकी अस्पताल ले गया। घटना के बाद अमरजीत ने बताया कि हादसे में उनकी जान बच गई, लेकिन घाव गहरा है। अमरजीत शकरपुर थाने पहुंचे और बयान दर्ज कराया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पांच साल की हो सकती है सजा
दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को चाइनीज मांझा बेचने और इस्तेमाल करने वालों को सावधान करते हुए कहा था कि ऐसा करने पर पांच साल की सजा और एक लाख जुर्माना हो सकता है।

मांझा बेचने वालों के खिलाफ करवाई मुनादी
पुरानी दिल्ली के हौजकाजी स्थित लाल कुआं और दूसरे इलाकों में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों और खरीदने वालों के खिलाफ लाउडस्पीकर पर मुनादी कराई। पूरे इलाके में घूम-घूमकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मांझा बेचना और खरीदना दोनों ही गैरकानूनी है। आदेश न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चाइनीज मांझा बेचते दो गिरफ्तार
कृष्णा नगर में चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में पुलिस ने उत्कर्ष (22) और यश (22) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 43 चरखियां बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों को धोड़े वाले मंदिर के सामने वाली दुकान से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here