दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अब्दुल उर्फ राजा है जिसकी उम्र 25 साल है। अब्दुल हिंसा वाले दिन भीड़ में शामिल होकर हिंसा करने में शामिल ही नहीं था बल्कि वह भीड़ को उकसा भी रहा था। अब्दुल की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक 34 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है।