दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गोवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां उनकी सरकार बनने पर वे 18 साल से ऊपर की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजेंगे।
केजरीवाल ने यहां कहा कि महिला शक्तिकरण के मामले में यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए गृह आधार लाभ को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया जाएगा।
केजरीवाल वयस्क महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने एक हजार रुपये भेजने की घोषणा हाल ही में पंजाब में भी कर चुके हैं। अगले साल पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, यूपी आदि राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।