केजरीवाल ने जेईई-मेन में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले छात्र से की मुलाकात

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन में 100 परसेंटाइल लाने वाले दिल्ली सरकार के एक स्कूली छात्र आस्तिक नारायण से सोमवार को मुलाकात की। मुलाकात के दौरान, उन्होंने आस्तिक को बीइंग बाबासाहेब आंबेडकर पुस्तक भेंट की और उसकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर उसको बधाई दी। केजरीवाल ने कहा कि आस्तिक के माता-पिता को उसकी सफलता पर बहुत गर्व होगा और दिल्ली सरकार को भी उस पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रगति बाबासाहेब और सरदार भगत सिंह का सपना था और सरकार केवल उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रही है।

अतीक दिल्ली सरकार के सर्वोदय बाल विद्यालय, राधेश्याम पार्क, पूर्वी दिल्ली का छात्र है। मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता, आस्तिक नारायण के स्कूल के प्रधानाचार्य और भौतिकी के शिक्षक भी मौजूद थे। छात्र ने कहा कि वह यूपीएससी परीक्षा पास करना चाहता है। उसने मुख्यमंत्री से कहा कि वह आईआईटी में कंप्यूटर साइंस लेगा। मुख्यमंत्री ने आस्तिक के भाई से भी बातचीत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here