पणजी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनते ही छह माह के अंदर खनन का काम दोबारा शुरू हो जायेगा।
केजरीवाल ने यहां पत्रकारों से कहा, “आम आदमी पार्टी देश में एकमात्र ईमानदार पार्टी है इसलिये लोग आप में शामिल हो रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “देश में केवल आप ही ईमानदार पार्टी है और इसी कारण से लोग इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। गोवा में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या है। आप जिसे मतदान करते हैं, वह चुनाव के बाद अपना पक्ष बदल लेते हैं। गोवा में सिर्फ आप ही ईमानदार सरकार दे सकती है।”
इस दौरान गोवा माइनिंग पीपुल्स फ्रंट (जीएमपीएफ) के नेता पुति गांवकर श्री केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुए।
गांवकर का स्वागत करते हुये श्री केजरीवाल ने कहा, “श्री गांवकर आज आप में शामिल हुए हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि उनके जैसा नेता आप में शामिल हुए हैं। इससे पार्टी मजबूत होगी। खनन पर आधारित लोगों और गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है।”
केजरीवाल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को वह भंडारी समाज के कई नेताओं से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वह किसान और खनन पर निर्भर लोग से मिलना चाहेंगे।