कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को चांदनी चौक और नई दिल्ली में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर कड़ा हमला बोला। प्रियंका ने दोनों नेताओं पर आरोप लगाया कि वे अपने प्रचार पर अरबों रुपये खर्च कर अपनी छवि चमकाने में लगे हैं, जबकि जनता के असल मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
‘ये दोनों अपना स्वार्थ साध रहे हैं’
प्रियंका ने कहा कि केजरीवाल ने 450 करोड़ रुपये अपने प्रचार पर खर्च किए, मोदी ने हजारों करोड़ रुपये खर्च कर अपना चेहरा चमकाया है। इन पर भरोसा मत कीजिए, बल्कि ये देखिए कि आपके जीवन में कोई बदलाव आया है या नहीं। चुनाव के समय ये दोनों अपना स्वार्थ साध रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और अन्य गंभीर मुद्दों की अनदेखी की है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पिछले 10 वर्षों में मोदी और केजरीवाल की सरकारों ने जनता के जीवन को क्यों नहीं सुधारा, खासकर गैस सिलेंडर की कीमतों और बेरोजगारी के संदर्भ में उन्होंने कदम नहीं उठाया।
सब कुछ अदाणी को सौंप दिया
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के तमाम सरकारी पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स, कोयले की खदानें और इंफ्रास्ट्रक्चर अदाणी को सौंप दिए। इन सरकारी संस्थानों से लाखों लोगों को रोजगार मिलता था, लेकिन अब निजीकरण के कारण लोग रोजगार से वंचित हो रहे हैं।
हर चीज पर लगा रखा टैक्स
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि आज सरकारी नौकरी की तलाश में युवा परेशान हैं। प्रियंका ने बेरोजगारी के बढ़ते स्तर को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि देश में 135 करोड़ लोग हैं, लेकिन केवल सात करोड़ लोग टैक्स भरते हैं। यह सरकार महंगाई को लेकर कुछ नहीं करती और अब हर चीज पर टैक्स लगाया गया है।