कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसानों का आंदोलन जारी है. आंदोलन के 17 वें दिन शनिवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अपडेट और अलर्ट को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में पुलिस ने लोगों को बंद और खुले रास्तों के बारे में जानकारी देते हुए वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल करने की भी सलाह दी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्वीट के मुताबिक हरियाणा के लिए झरोदा (केवल सिंगल रोड), दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, राजोखरी एनएच 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं.
वहीं टिकरी और धनसा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं. हालांकि झटीकरा बॉर्डर केवल दो पहिया और पैदल चलने वालों के लिए खुला है.
इसके अलावा किसानों के विरोध के कारण चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर बंद हैं. साथ ही लोगों को सलाह दी जाती है कि वो आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा और भोपड़ा बॉर्डर से दिल्ली आने के लिए वैकल्पिक मार्ग लें.
इसके अलावा सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. साथ ही सलाह दी कि लामपुर, सफियाबाद, सबोली और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लें. मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और नेशनल हाईवे 44 से बचें.