‘लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं के लिए जगह नहीं’, ट्रैक्टर परेड में हिंसा पर कांग्रेस का बयान

ट्रैक्टर के नीचे पुलिसकर्मियों को कुचलने की हुई कोशिश

दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि काफी उग्र तरीके से ट्रैक्टरों द्वारा पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की गई. व्यापक पैमाने पर तोड़फोड़ और नुकसान किया गया। काफी उग्र तरीके से ये रैली की गई, इसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े –प्रदर्शनकारियों का महिला एसीपी पर हमला

दिल्ली में तांडव के वक्त कहां थे शांति का वचन देने वाले नेता- रतन लाल कटारिया

केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में जिस तरह का तांडव हुआ उस पर मैं उन नेताओं की निंदा करता हूं, जिन्होंने पुलिस के साथ बैठकर ट्रैक्टर परेड को शांतिपूर्वक निकालने का वचन दिया था, लेकिन जब दिल्ली में हिंसा का तांडव हो रहा था तब ये नेता दिखाई नहीं दिए

दिल्ली पुलिस की स्थिति पर कड़ी नजर

दिल्ली पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है. साथ ही कानूनी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने, दंगा करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पब्लिक सर्वेंट्स पर हमला करने के मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने बताया- किन इलाकों में हुई अधिक हिंसा

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मुकरबा चौक, गाजीपुर, ए-पॉइंट आईटीओ, सीमापुरी, नांगलोई टी-पॉइंट, टिकरी बॉर्डर और लाल किले से अधिकांश घटनाएं सामने आई हैं. उपद्रवी भीड़ की ओर से की गई बर्बरता के इस कृत्य में 86 पुलिसकर्मियों के घायल हुए हैं. साथ ही कई सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़े –ट्रैक्टरों में हुई तोड़फोड़ की भरपाई करें पुलिस

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अब तक 7 FIR दर्ज

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा के मामले में अब तक कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 4 ईस्टर्न रेंज, एक द्वारका बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन, एक नजफगढ़, एक उत्तम नगर, सेंट्रल और नॉर्थ दिल्ली रेड फोर्ट जहां पड़ता है यहां भी एफआईआर होनी है.

‘द्वारका में 30 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल’

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन के एसएचओ सहित 30 पुलिसकर्मी आज की ट्रैक्टर रैली के दौरान द्वारका जिले में हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसे मामले में तीन एफआईआर दर्ज की की जा रही हैं.

धौला कुआं से नरैना पर ट्रैफिक मूवमेंट सामान्य

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नए अपडेट के मुताबिक धौला कुआं से नरैना पर अब ट्रैफिक मूवमेंट सामान्य है.

जामा मस्जिद और इंद्रलोक के एंट्री और एग्जिट गेट बंद

डीएमआरसी ने जानकारी दी है कि जामा मस्जिद और इंद्रलोक के एंट्री और एग्जिट गेट बंद हैं. इंटरचेंज की सुविधा इंद्रलोक में उपलब्ध है.

लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं के लिए जगह नहीं, हिंसा पर कांग्रेस का बयान

लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है, मोदी सरकार को कृषि कानूनों को रद्द करना होगा, ट्रैक्ट्रर परेड में हिंसा पर कांग्रेस का बयान.

प्रदर्शनकारी कुछ स्थानों पर हिंसक हो गए-दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के पीआरओ ईश सिंघल कहते हैं, “प्रदर्शनकारी कुछ स्थानों पर हिंसक हो गए. कई पुलिस कर्मी घायल हो गए और सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा. मैं प्रदर्शनकारियों से निर्दिष्ट मार्गों से लौटने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.”

दिल्ली पुलिस के 83 जवान हुए घायल

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान भड़की हिंसा में घायल जवानों की संख्या 41 से बढ़कर 83 हुई.

ये भी पढ़े –दिल्ली पुलिस की गोली से हुई किसान की मौत

दिल्ली के तमाम थाने देंगे मंगलवार को हुई हिंसा के सबूत

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के तमाम थाने जुटाकर मंगलवार को हुई हिंसा के सबूत और गवाह देंगे, जिसकी जांच स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम करेगी. गणतंत्र दिवस परेड की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा बाहर से हायर किये गये वीडियो और फोटोग्राफरों का मटीरियल भी सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. जरुरत पड़ने पर इन बाहर के फोटोग्राफर और कैमरामैनों को भी आज की हिंसा में गवाह बनाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here