राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में एक दलित नेता की घोषणा करने का अनुरोध किया।
स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि केजरीवाल ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब में दलित डिप्टी सीएम बनाने का वादा किया था। लेकिन बहुत दुख की बात है कि तीन साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने आगे लिखा कि अब जब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का समय आया है तो मेरा आपसे अनुरोध है कि दिल्ली से पार्टी के दलित समाज से आने वाले एक विधायक को आप दिल्ली का नेता प्रतिपक्ष बनाएं।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को बड़ा झटका लगा, जिसमें जनता का जनादेश सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ गया और उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा। आप को केवल 22 सीटें मिलीं, यानी 40 सीटों का नुकसान हुआ, जबकि भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया, जिससे 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में उसकी वापसी हुई।