नयी दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की ताजा स्थिति की जानकारी दी। बैठक समाप्त होने के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संतुष्ट होने और नहीं होने की बात नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संतुष्ट होने और नहीं होने की बात नहीं है। यह देशहित का मामला है। लोगों और राष्ट्र के हित में एकजुट होकर काम करना है। उन्होंने कहा है कि वेट एंड वॉच। जिसका मतलब है कि अभी दूसरे देशों का क्या रुख रहेगा, तालिबान के बारे में। उनका क्या विचार रहेगा यह भी बताया जाएगा।कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने एक महिला (अफगान) राजनयिक का मुद्दा उठाया।उस पर उन्होंने कहा था कि हो गई गलती, ऐसा आगे से नहीं होगा, इसे वो देखेंगे। बाकी दिल्ली में जो छात्र हैं उनका हित भी देखा जाएगा। हमने जो 6-7 मुद्दा उठाया था, उस पर उन्होंने जवाब दिया है। हालांकि कितना अमल होता है, हम देखेंगे।