मुकेश अग्निहोत्री ने की ऊना में मेडिकल कॉलेज खोलने की वकालत, नड्डा से की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के हरोली विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की प्रगति बारे चर्चा की और उन्होंने बल्क ड्रग पार्क के लिए अतिरिक्त राशि के लिए बजट मुहैया करवाने के बारे में भी अवगत करवाया। केंद्रीय मंत्री ने बल्क ड्रग पार्क के लिए राज्य को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। उन्होंने इस दौरान ऊना के प्रस्तावित पीजीआई सैटलाइट सेंटर को भी गति प्रदान करने का आग्रह किया और कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग इस प्रोजेक्ट में किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ऊना जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी वकालत की। बता दें कि ऊना जिला के हरोली में 2000 करोड रुपए की लागत से बल्क ड्रग पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

वर्तमान में बल्क ड्रग पार्क में बिजली पानी सड़क सहित मूलभूत सुविधाएं जुटाना का कार्य धरातल पर उतार दिया गया है, तो वहीं दूसरी ओर पीजीआई सैटलाइट सेंटर का कार्य तेज गति पर चला हुआ है। केंद्र में ओपीडी ब्लॉक का निर्माण कार्य अंतिम अंतिम चरण में है। केंद्र में गेस्ट रूम के अलावा एसटीईपी और ईटीपी टैंक का भी निर्माण कार्य चला हुआ है। तकरीबन 400 करोड रुपए की लागत से पीजीआई सैटलाइट सेंटर का निर्माण कार्य जोरोशाेरों से लगा हुआ है। अब यह देखना बाकी है कि हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ हुई मुलाकात ऊना जिला के लिए आगामी दिनों में क्या-क्या सौगातें लाती है और विकास के क्या-क्या रंग बिखेरती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here