मुंबई: डीसी मोटर्स के मालिक के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को डीसी मोटर्स (DC Motors) के मालिक दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabria) से जुड़े परिसरों की तलाशी ली है। एजेंसी ने मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट और आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज मामलों के आधार पर छाबड़िया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। तलाशी के दौरान ईडी के अधिकारियों ने जांच के लिए डिजिटल और फिजिकल दस्तावेज एकत्र किए।

2020 को गिरफ्तार हुए थे दिलीप छाबड़िया
कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को 28 दिसंबर 2020 को मुंबई पुलिस की CIU टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जब डीसी डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड ने कुछ नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों से कथित तौर पर डीसी स्पोर्ट्स कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक के रूप में लगभग 40 करोड़ रुपये का लोन लिया था। फिर कंपनी पेमेंट में चूक गई।

छाबड़िया के खिलाफ तीन मामले दर्ज
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के सूत्रों के अनुसार छाबड़िया ने कथित तौर पर कई राज्यों के आरटीओ में एक ही वाहन को रजिस्टर किया और धोखाधड़ी करने के लिए उनमें से प्रत्येक का कई बार इस्तेमाल किया गया। डिजाइनर के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। सीआईयू द्वारा दो मामले और मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा एक मामला दर्ज है।

कौन हैं दिलीप छाबड़िया?
दिलीप छाबड़िया एक जाने-माने कार डिजाइनर हैं। उन्होंने कई मशहूर हस्तियों को अपनी सर्विस दी हैं। वह खुद मर्सिडीज बेंज एस क्लास (Mercedes-Benz S-Class), एस्टन मार्टिन वैंक्विश (Aston Martin Vanquish), पोर्श (Porsche) 911 टर्बो एस, ऑडी (Audi) आर 8 स्पाइडर, मर्सिडीज-बेंज एसएलएस एएमजी जैसे वाहनों के मालिक हैं। उनके पास BMW X6 M भी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here