दिल्ली नगर निगम: आम आदमी करा रही हैं उम्मीदवारों का सर्वे

राजधानी दिल्ली में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया है, ऐसे में सभी पार्टियां ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवारों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बताया कि पार्टी उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने से पहले सर्वे कराएंगे और उसी के आधार पर पार्टी लिस्ट जारी करेगी.

दरअसल नगर निगम चुनाव की तारीख कुछ ही दिनों में घोषित हो सकती है. आम आदमी पार्टी की तरफ से बूथ संवाद की शुरुआत कर दी गई है, जो 10 मार्च तक चलेगी. दिल्ली के पार्टी संयोजक गोपाल राय ने कहा कि निगम चुनाव के लिए विधानसभा में संगठन के पदाधिकारियों और विधायकों से बात कर प्रारंभिक दावेदार उम्मीदवारों की सूची तैयार की है. गोपाल राय ने कहा कि निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव के लिए विधानसभा में संगठन पदाधिकारियों और विधायकों के साथ मीटिंग की गई है.

10 मार्च तक कार्यकर्ताओं के साथ बूथ संवाद करेगी AAP

मीटिंग में संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर सूची तैयार की गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब सर्वे कराएंगे और उसी के आधार पर पार्टी उम्मीदवार करेगी. निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी 24 फरवरी से 10 मार्च तक कार्यकर्ताओं के साथ बूथ संवाद करेगी. गोपाल राय ने कहा कि इसके अलावा बूथ संवाद के बाद हम 12-13 मार्च को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों और संगठन के साथ मिलकर नगर निगम में बदलाव यात्रा निकालेंगे.

JDU भी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में

वहीं बिहार की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) भी दिल्ली निगम चुनावों में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. जेडीयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने हाल ही में बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनावों की सभी 272 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी. बता दे ऐसा पहली बार होगा जब दिल्ली के निगम चुनाव में जदयू सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. जिसको लेकर पार्टी ने अपना चुनावी कैंपेन भी शुरू कर दिया है. जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. वहीं इससे पहले साल 2020 दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था जिसमें कि पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here