कड़कड़डूमा कोर्ट ने वर्ष 2006 में न्यू उस्मानपुर इलाके में हुई एक युवक की हत्या के मामले में छह आरोपितों को दोषी करार दिया। दोषी करार देते ही कोर्ट ने पुलिस को उन्हें हिरासत में लेने का आदेश दिया तो हत्यारों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच एक हत्यारा प्रदीप तोमर उर्फ भूरा पुलिस की नजरों में धूल झोंकते हुए कोर्ट से फरार हो गया।
फर्श बाजार थाना पुलिस अब केस दर्ज कर प्रदीप की तलाश में जुट गई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार के कोर्ट ने दोषी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। साथ ही जिला पुलिस उपायुक्त को स्वयं इस मामले की निगरानी करने व गिरफ्तारी के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है। पुलिस उपायुक्त संजय सेन का कहना है कि दोषी की तलाश में कई टीमें जुट गई हैं। जल्द ही उसे दबोचा जाएगा।
इस मामले में पुलिस ने हत्या, हत्या की साजिश, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रदीप तोमर उर्फ भूरा, संजय तोमर, कुलदीप तोमर, नीरज, राम भरोसे व मिथलेश को गिरफ्तार किया था, फिलहाल सभी जमानत पर बाहर थे। बुधवार को पुलिस ने कोर्ट नंबर-65 में सभी आरोपितों को पेश किया था। दोपहर ढाई बजे न्यायाधीश ने सभी छह आरोपितों को दोषी करार दिया और सभी दोषियों को पुलिस हिरासत में लेने को कहा।