नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए मोदी को आमंत्रित करना, राष्ट्रपति व आदिवासी समुदाय का अपमान : आप

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि नवनिर्मित संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की जगह प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करना न केवल राष्ट्रपति का अपमान है बल्कि ये पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। साथ ही यह फैसला दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी और पिछड़ी विरोधी है।  

पीएम मोदी 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। लोकसभा सचिवालय के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पिछले गुरुवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया था।भाजपा पर हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी एक आदिवासी महिला को राजनीतिक लाभ के लिए भारत का राष्ट्रपति बनाती है, लेकिन नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करती है। क्या किसी राष्ट्रपति का इससे बड़ा अपमान हो सकता है?उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठी एक आदिवासी महिला को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए न बुलाया ये न केवल उनका बल्कि देश के सभी आदिवासी, दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों का अपमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here