नोएडा: आईजीएल की पाइप लाइन फटी, आग लगने से कई मोटरसाइकिल जलकर हुईं राख

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की पाइप लाइन में आग लगई। बताया जा रहा है कि आग बीटा-2 इलाके में साइट-5 के आसपास लगी। आग की लपटें देखकर आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर दमकल की टीम पहुंची। आग की चपेट में आने से कई मोटरसाइकिल जलकर राख हो गईं। 

जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य के चलते आईजीएल गैस पाइपलाइन फट गई थी। इस दौरान किसी तरह वहां गैस के रिसाव की बीच आग लग गई। इस दौरान वहां खड़ी कई मोटरसाइकिल और सामान ढोने वाली ठेली आदि भी जलने लगीं। सूचना पर आनन-फानन दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here