अब दिल्ली के अस्पतालों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर धमकी भरे ईमेल आए हैं. इस बार स्कूलों की बजाय दिल्ली के सरकारी अस्पतालों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाए जाने की धमकी दी गई है. रविवार दोपहर दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाए जाने का धमकी मिली है. दोनों ही अस्पतालों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं.

रविवार को दो अस्पतालों के साथ ही दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस जांच में जुट गई है. डॉग स्कॉयड की टीम एयरपोर्ट में सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस की जांच में पता चला कि एक ही ईमेल आईडी से करीब 3 बजे सभी को धमकी भरे ईमेल किए गए हैं.

ईमेल की जानकारी मिलते ही दोनों ही अस्पतालों और एयरपोर्ट में पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया है. लोगों को अस्पताल से बाहर निकाला जा रहा है. साथ ही अस्पताल के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सख्त कर दी गई है.

अस्पताल में दहशत का माहौल

मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है. दोनों ही अस्पतालों में बम की तलाश की जा रही है. अस्पताल में धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलते ही तीमारदारों और मरीजों में दहशत का माहौल हो गया और अस्पताल में भगदड़ सी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थित को संभाल लिया है. लोगों से धैर्य रखने की बात कही गई है.

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

बता दें कि इसके पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को बम से उड़ाए जाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे. इसके बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में बम होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई थी. गार्जियन की चिंताएं बढ़ गईं थी.दिल्ली पुलिस भी एक्टिव हो गई. दिल्ली फायर सर्विस को 100 के करीब स्कूलों में बम होने की सूचना मिली थी.

इन स्कूलों को मिली थी धमकी

दिल्ली के जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उनमें डीपीएस मथुरा रोड, डीपीएस वसंत कुंज, डीपीएस द्वारका, डीपीएस नोएडा सेक्टर-30, डीपीएस ग्रेटर नोएडा, मदर डेयरी मयूर विहार, डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार, एमिटी साकेत और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल द्वारका समेत कई स्कूल शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here