भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. खेल हो या राजनीति वो कहीं भी अपने विरोधियों को करारा जवाब देते हैं. कभी बीजेपी से सासंद रहे गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर एक बार जबरदस्त निशाना साधा था. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की हार के बीच आज हम ऐसे ही एक किस्से बारे में बताने जा रहे हैं. गंभीर ने एक बार केजरीवाल सरकार की शराब नीति पर सवाल खड़े किए थे और उन पर जुबानी हमला बोला था. उन्होंने केजरीवाल को प्रचार मंत्री तक कह दिया था.
गंभीर ने केजरीवाल को लेकर क्या कहा था?
साल 2022 में नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर जब केजरीवाल सरकार सवालों के घेरे में थी. तब पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद रह चुके गौतम गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ‘उनका एक मंत्री जेल में है औऱ दूसरा जेल जाने की तैयारी में है. वहीं तीसरा सिंगापुर जाना चाहता है और खालिस्तानी की एंट्री करवाना चाहता है.’ बता दें उस वक्त आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में थे.
वहीं गंभीर ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी निशाना बनाया था, जिन पर सीबीआई की जांच चल रही थी और उन पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा था. बाद में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. गंभीर ने तीसरे व्यक्ति के रूप में तब के सीएम केजरीवाल की ओर इशारा किया था. दरअसल, केजरीवाल को सिंगापुर जाने की इजाजत नहीं मिल रही थी. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार पत्र लिखे थे.
केजरीवाल को बताया था प्रचार मंत्री
साल 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान भी गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने गंभीर पर आरोप लगाए थे कि वो अपने क्षेत्र में रहने से ज्यादा कॉमेंट्री बॉक्स में दिखाई देते हैं. इसी के जवाब गंंभीर ने कहा था कि ‘जब दिल्ली डूब रही थी, तब विपश्यना करने मैं नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल गए थे. जब दिल्ली में पॉल्यूशन की वजह से स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां कर दी गई थी, तब गुजरात-हिमाचल में मैं चुनाव प्रचार नहीं कर रहा था. सीएम प्रचार करने में जुटे थे. मुख्यमंत्री नाम लेना बहुत गलत है, अरविंद केजरीवाल तो दिल्ली के प्रचार मंत्री हैं.’