एनडीए घटक दलों के हिस्से में सिर्फ झुनझुना मंत्रालय आया, नई सरकार पर विपक्ष का पहला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की, इसके बाद मंत्रिपरिषद सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया। विभागों के बंटवारे के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय ने नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है। संजय सिंह ने कहा कि एनडीए के घटक दलों के हिस्से में सिर्फ ‘झुनझुना मंत्रालय’ आया।

सांसद संजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ‘न गृह, न रक्षा, न वित्त, न विदेश, न वाणिज्य। न सड़क, न रेल, न शिक्षा, न स्वास्थ्य। न कृषि, न जलशक्ति और न पेट्रोलियम न दूरसंचार। एनडीए के घटक दलों के हिस्से में सिर्फ “झुनझुना मंत्रालय” आया है। बहुते बेइज्जती है!’

न गृह न रक्षा न वित्त न विदेश न वाणिज्य।
न सड़क न रेल न शिक्षा न स्वास्थ्य।
न कृषि न जलशक्ति।
न पेट्रोलियम न दूरसंचार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here