दिल्ली। अयोध्या से लौटकर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास में दीये जलाकर भगवान राम का स्वागत किया।
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने एक अन्य एक्स पोस्ट में देशवासियों से अपने-अपने घरों में रामज्योति प्रज्वलित कर भगवान राम का स्वागत करने की अपील की। उन्होंने इस अपील के साथ राम मंदिर के अनुष्ठान वाली वीडियो भी शेयर किया था।