दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में पीएम मोदी अतिथि होंगे. समापन समारोह 30 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा. पीएम के साथ कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री डीयू में तीन भवनों की आधारशिला भी रखेंगें.
भवन प्रौद्योगिकी संकाय, एक कंप्यूटर केंद्र और एक अकादमिक ब्लॉक के लिए है. तीनों भवन अगले दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएंगे. डु साउथ कैंपस के निदेशक प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एक लोगो बुक सहित तीन कॉफी टेबल बुक भी जारी करेंगे. जिसमें विभिन्न कॉलेजों और उनके आदर्श वाक्य के लोगो होंगे.
डीयू ने 360 छात्रों की क्षमता के साथ आगामी शैक्षणिक सत्र से बीटे पाठ्यक्रम भी शुरू किया है. समापन समारोह के लिए विश्वविद्यालय के 100 वर्षों की यात्रा पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर कुलपति योगेश सिंह सभी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं. इस संबंध में, एडवांस सिक्योरिटी संपर्क पर एक बैठक मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी.
कुलपति विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और कार्यकारी परिषदों के सदस्यों के साथ अलग -अलग बैठकें भी कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन 30 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा के बारे में पूरी तरह से सक्रिय है. कुलपति ने अधिकारियों के साथ डीयू के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के बहुउद्देशीय हॉल का दौरा करके तैयारी का जायजा भी लिया.
वहीं समापन समारोह और पीएम मोदी के आने कारण विश्वविद्यालय ने बकरीद की छुट्टी रद्द कर दी है. हालांकि की डीयू ने नोटिस जारी कर कहा कि जो भी त्योहार मनाा चाहते हैं कि उन्हें उपस्थिति से छूट दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ शिक्षकों ने इस पर आपत्ति भी जताई है.