राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब से थोड़ी देर पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है. ये मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच ये शिष्टाचार मुलाकात थी. फिलहाल राष्ट्रपति भवन या फिर प्रधानमंत्री ऑफिस से इस मीटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं.

राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें जारी की गई है. लेकिन ये मुलाकात कितनी देर तक चली और किन मुद्दों पर चर्चा हुई फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

24 जुलाई को खत्म हो रहा  है रामनाथ कोविंद का कार्यकाल

पिछले दिनों चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.  राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 15 जून को जारी कर दी गई. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 जून होगी. इसके अलावा नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन 2 जुलाई होगा.  राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा, जबकि वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी.

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का उद्घाटन किया. यह परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का एक अहम हिस्सा है. पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा फंडिंग की गई इस परियोजना पर 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. इस कार्यक्रम के बाद ही पीएम मोदी सीधे राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here