कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को करीब एक हफ्ते बाद ‘अनलॉक’ कर दिया गया. ट्विटर ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में कथित रेप और हत्या की पीड़िता 9 साल की बच्ची के माता-पिता से तस्वीरों के इस्तेमाल के लिए सहमति पत्र जमा करने पर उनके अकाउंट को बहाल किया गया. हालांकि ट्विटर ने कहा कि उन तस्वीरों से जुड़े ट्वीट पर रोक जारी रहेगी, क्योंकि वे भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं.
ट्विटर ने राहुल गांधी के उस पोस्ट को हटा दिया था, जिसमें उन्होंने नाबालिग रेप पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा था कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया, “अपील प्रक्रिया के तहत, @RahulGandhi (राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट) ने हमारे शिकायत निवारण चैनल के जरिए संबंधित तस्वीर को इस्तेमाल करने के लिए एक सहमति पत्र जमा किया है.”
भारतीय कानूनों के अनुसार, रेप मामले में किसी नाबालिग पीड़ित की पहचान उजागर नहीं की जा सकती. परिवार की तस्वीरें ट्वीट करना कानून का उल्लंघन है और इसलिए अकाउंट बंद किए गए. ट्विटर ने कहा, “अकाउंट लॉक होने के दौरान यूजर अकाउंट खोल सकता है, लेकिन उसे नए ट्वीट करने की अनुमति नहीं होती है. उन्हें ये विवादित ट्वीट डिलीट करना था. हालांकि, न तो राहुल गांधी और ना ही कांग्रेस एवं इसके नेताओं ने ट्वीट डिलीट किए. इसके बदले बच्ची के परिवार की ओर से सहमति पत्र सौंपा गया.”
ट्विटर प्रवक्ता ने बताया, “हमने प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा और निजता का संरक्षण करते हुए अपील की समीक्षा के लिए जरूरी पक्रियाओं का पालन किया. तस्वीरों में नजर आने वाले लोगों की ओर से सहमति दिए जाने के आधार पर हमने आगे का कदम उठाया है. ट्वीट (तस्वीरों से संबंधित) को फिलहाल रोका गया है और अकाउंट के इस्तेमाल को बहाल कर दिया गया है.”