इस्तीफा दें रेल मंत्री, कल जो हुआ वो नरसंहार था…भगदड़ पर भड़की कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कल जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ, वो नरसंहार था. प्रशासन की निष्क्रियता के चलते हादसा हुआ. मीडिया के कुछ साथियों ने हिम्मत दिखाई और सच्चाई दिखाई. रेल मंत्री इस्तीफा दें. सुप्रिया ने आगे कहा कि हादसे हो जाते हैं लेकिन रेल मंत्री रील बनाते रहते हैं, वो आकड़े छुपाने में लगे हैं, पत्रकरो को सच दिखाने से रोका गया, मोबाइल कैमरा छीना गया, बजाए साफगोई से सच्चाई बताने के, सरकार सिर्फ सच दबाने में लगी है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि कल की घटना से पहले से सेफ्टी रिव्यू मीटिंग हुई. क्या वो सिर्फ चाय समोसे खाने के लिए मीटिंग बुलाई गई थी? कल हर घंटे 1500 टिकट जनरल डब्बे के कट रहे थे. क्या रेल मंत्री को अंदाजा नहीं था कि कितनी भीड़ आ रही है? कितने जवान लगाए गए? कितने पुलिस वाले लगाए गए? हमारी एक ही मांग है- रेल मंत्री को अपने पद पर रहने का की अधिकार नहीं है, उन्हे तुरंत इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हे बर्खास्त किया जाना चाहिए.

भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 घायल

शनिवार रात करीब 9.30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गई. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. सभी का इलाज दिल्ली के लेडी हार्डिंग और LNJP अस्पताल में चल रहा है. हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हुआ. मरने वालों में ज्यादार महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

दो सदस्यीय कमेटी कर रही हादसे की जांच

हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो इसकी जांच कर रही है. मरने वालों में ज्यादातर लोग बिहार और दिल्ली के रहने वाले हैं. बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा के 1 व्यक्ति की मौत हुई है. फिलहाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति कंट्रोल में है. हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है. रेलवे का कहना है कि सीढ़ियों पर लोगों के फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here