सिंघु बॉर्डर हत्याकांड को लेकर राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को एक दलित युवक लखबीर सिंह की बेरहमी से हत्या की गई थी. उनके हाथ तक काट दिए गए और शव को बैरिकेड से लटका दिया गया. इस घटना से हर कोई हैरान है. मामले में भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने रविवार को कहा कि सिंघु बॉर्डर पर हुई घटना एक ‘धार्मिक मामला’ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बॉर्डर के आसपास का माहौला बिगाड़ने के पीछे सरकार जिम्मेदार है.’

उन्होंने कहा कि सरकार को सिंघु बॉर्डर पर हुई घटना को किसानों के विरोध प्रदर्शन से नहीं जोड़ना चाहिए. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टिकैत ने आरोप लगाते हुए सिंघु बॉर्डर पर हुई घटना को सरकारों की साजिश बताया और कहा कि सरकार किसी भी समय बॉर्डर की स्थिति बिगाड़ सकती है (Singhu Border Incident). टिकैत ने कहा, ‘निहंगाओं का कहना है कि ये धार्मिक मामला है और सरकार को इसे किसानों से नहीं जोड़ना चाहिए. हम उनसे बात कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि उन्हें फिलहाल यहां रहने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार स्थिति को बिगाड़ सकती है.’

सरकार पर लगाया आरोप

इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसियों पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार को घटना के बारे में पहले से ही पता है क्योंकि वही इसके पीछे है. प्रवक्ता ने कहा, ‘जहां घटना हुई वहां दिल्ली पुलिस बैरिकेड लगाकर रहती है. इंटेलिजेंस वहां रहते हैं, तो क्या उन्हें घटना के बारे में नहीं पता था?’ बता दें हरियाणा पुलिस ने शनिवार को दो निहंगाओं को गिरफ्तार किया था. एक आरोपी को कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है (Singhu Border Murder Case Story). आरोपी की पहचान सर्वजीत सिंह के तौर पर हुई है. जिसे शुक्रवार शाम सोनीपत के कुंडली से पकड़ा गया था.

पवित्र ग्रंथ के अपमान का आरोप

दूसरे आरोपी को अमृत्सर ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को पंजाब के अमरकोट गांव के गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया है. इस आरोपी की पहचान नारायण सिंह के तौर पर हुई है (Singhu Border Murder by Nihang). हत्या के आरोपी निहंगो ने कहा है कि लखबीर सिंह ने गुरुद्वारे में रखे सिखों के पवित्र ग्रंथ का अपमान किया है. इन्होंने अपनी इस हरकत को सही ठहराया है. लखबीर सिंह की उम्र 35 साल थी, वह तरनतारन जिले के चीमा कलां गांव के रहने वाले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here