एशिया कप 2025 की खिताबी जीत के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की कि टूर्नामेंट में खेले गए सभी मैचों की अपनी फीस भारतीय सेना को समर्पित करेंगे। यह ऐलान सूर्यकुमार ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने कहा, “मैं इस टूर्नामेंट की पूरी मैच फीस हमारी सेना को समर्पित करना चाहता हूं।”
भारत ने रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी। खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार का यह कदम न सिर्फ खिलाड़ियों और प्रशंसकों में चर्चा का विषय बना बल्कि इसे देशभक्ति से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, मैच के बाद पदक और ट्रॉफी न लेने को लेकर दर्शकों में निराशा भी झलकी।
इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच भी बयानबाजी तेज हो गई है। आप नेता सौरभ भारद्वाज के हालिया बयान पर भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तंज कसा, जबकि आप के सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जीत को “ऑपरेशन तिलक” से जोड़ते हुए बधाई दी।
इधर, शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आप नेताओं ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सरकार की तुलना अंग्रेजी शासन से करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों को दबाने के लिए झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लद्दाख के शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक और विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए इसे लोकतंत्र पर धब्बा बताया।
आप नेताओं ने कहा कि भगत सिंह की चेतना आज भी लोगों को अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देती है और जेल का डर दिखाकर सरकारें जनता की आवाज को दबा नहीं सकतीं।