दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बुधवार को जनता को मुफ्त सुविधाएं देने की वकालत की. उन्होंने कहा कि जनता को मुफ्त सुविधाएं देने से आर्थिक संकट नहीं आएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दोस्तों को लाखों करोड़ों रुपये का फ्री फायदा देने से आर्थिक संकट आएगा. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त देने की परंपरा से आर्थिक समस्याएं आएंगी.
दिल्ली के सीएम ने पूछा कि चुनाव से पहले घोषणाओं पर रोक क्यों? उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से आर्थिक संकट कैसे आयेगा? इसके बाद उन्होंने कहा कि इनका (केंद्र सरकार) निशाना कही और है. उन्होंने कहा कि घोषणाओं पर रोक नहीं होनी चाहिए. सरकारी बजट के एक हिस्से से ज्यादा फ्री नहीं देने पर विचार हो सकता है. फ्री में मंत्रियों को सुविधाएं व किसी कम्पनी को मुफ्त और सस्ती सुविधा या लोन माफी भी शामिल हो.
इसके बाद उन्होंने सवाल किया कि क्या हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा फ्री में नहीं मिलनी चाहिए? क्या हर भारतीय को अच्छा इलाज फ्री में नहीं मिलना चाहिए या फिर बैंक लूटने वालों के लोन माफ कर देने चाहिए. उन्होंने कहा कि देश को इस पर विचार करना चाहिए.