सीसीटीवी प्रोजेक्ट में भी घोटाला: सत्येंद्र जैन के खिलाफ एलजी ने दी जांच को मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रिश्वतखोरी के मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। भ्रष्टाचार निवारण (पीओसी) अधिनियम के तहत जांच को मंजूरी दे दी है। सत्येंद्र जैन पर 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने की 571 करोड़ रुपये की परियोजना के संबंध में 7 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।

उपराज्यपाल ने एसीबी द्वारा जैन के खिलाफ जांच को मंजूरी देने के लिए पीओसी अधिनियम, 1998 की धारा 17 ए के तहत मामले को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजने के डीओवी के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। इसकी जानकारी: दिल्ली एलजी कार्यालय की ओर से दी गई है।

ये एक और फर्जी केस: दिल्ली मंत्री आतिशी
सत्येंद्र जैन पर लगे भ्रष्टाचार मामले पर दिल्ली मंत्री आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार दिन रात दिल्ली सरकार के खिलाफ साजिश में लगी रहती हैं। 10 साल में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर 200 से ज्यादा केस किए गए हैं। आज तक भाष्टाचार का एक रुपया कहीं से बरामद नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार है। अब ये एक और फर्जी केस है। भाजपा दिल्ली सरकार को ठप करना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here